चार्ल्सटन  स्पेन की पाउला बाडोसा वोल्वो कार टेनिस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। बाडोसा ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बाडोसा ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता। इस दौरान उन्होंने पांच बार बार्टी की सर्विस को तोड़ा।  
बाडोसा का सामना अब सेमीफाइनल में रूस की 15वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा। कुदेरमेतोवा ने इससे पहले पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स को 6-3, 6-4 से हराया था।  वहीं मोंटेग्रो की दांका कोविनिच ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिनसेवा के हाथों पहला सेट हारने के बाद 6-7 (2), 7-5, 6-1 से जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में उन्हें ट्यूनिशिया की ओंस जाबेर का मुकाबला करना होगा। जाबेर ने इससे पहले हुए मुकाबले में अमेरिका की कोको गॉफ को हराया था।