दमोह । दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरिया फाटक ओवर ब्रिज पर बाइक सवार दंपती को एक अज्ञात बस ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठी महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला की मौत हो गई और बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात बस की तलाश शुरू कर दी है। बड़ी सागोनी निवासी अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी हीराबाई और दो बच्चों के साथ बाइक से सागोनी से पथरिया के मेनवार बहन के घर जा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पलंदी चौराहा पथरिया फाटक ओवरब्रिज पर उसकी बाइक को हटा की ओर जा रही एक बस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी हीराबाई बस के पहिए के नीचे आ गई और बच्चा आदित्य दूर फिंका गया। वह और एक बच्चा समीप ही गिरे। टक्कर मारने के बाद बस चालक भाग निकला और पत्नी और बच्चा लहूलुहान हालत में ब्रिज पर पड़े थे। करीब दस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पत्नी और बच्चों के साथ जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पत्नी को मृत घोषित कर दिया और बच्चे आदित्य का इलाज चल रहा है उसके पैर में गंभीर चोट आई है। पति ने हेलमेट लगाया था इसलिए उसे चोट नहीं आई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सगोनी सरपंच भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।
आए दिन लगता है जाम
पलंदी चौराहा के समीप प्रतिदिन जाम लगता है यहां बस चालकों के द्वारा बीच सड़क पर बस खड़ी कर लोडिंग, अनलोडिंग की जाती है और इस कारण जाम लग जाता है। यहां कोई भी यातायात कर्मी तैनात नहीं रहता है, जबकि इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी दी, लेकिन कभी पुलिस द्वारा यहां कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब एक महिला की बस की टक्कर से मौत हो गई और बस का कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मर्ग कायम कर अज्ञात बस की तलाश की जा रही है।