अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई की टीम एक बार पुनः साहिबगंज पहुंची है। बरहेट के एक सीएससी में जांच कर रही है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।
इन जगहों पर की जा रही है छापामारी
बरहेट, पेटखस्सा और बरहेट हाट पाड़ा में छापामारी जारी है। सीएससी संचालक बबीता देवी और बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के घर पर टीम छापामारी कर रही है। इसके अलावा, पेटखस्सा गांव में मनोज दास के घर दो स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन सीबीआई कर्मी पहुंचे हुए हैं।
कुछ भी बताने से परहेज कर रहे अधिकारी
वहीं पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं कि वह किस विभाग से हैं और क्यों छापामारी कर रहे हैं। इसके साथ ही बरहेट बाजार के भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर मुक्ति लकड़ा से भी बैंक पहुंचकर मामले को लेकर कई जानकारी ले रहे थे।