डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ शुरुआत किया है। शेयर बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी को समर्थन दिया है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि शेयर मार्केट में निरंतर खरीदारी से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि निवेशक दिन में जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे।।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.05 पर खुला और इसके बाद यह 83.06 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसा बढ़कर 83.03 पर बंद हुई। शेयर मार्केट में आई तेजी ने रुपये को बढ़त हासिल करने में मदद की।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.98 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज तेजी देखी जा रही है और यह 0.33 प्रतिशत बढ़कर 77.05 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। आज बाजार निचले स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 271.40 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 71,929.11 अंक पर खुला। निफ्टी 78.25 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 21,696.95 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचे।