झारखंड के रामगढ़ में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक कार की टक्कर में एक दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। यह घटना बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे चितरपुर के पास नेशनल हाईवे 23 के पास घटी।
कार में दस यात्री सवार थे। इस घटना में एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार यात्री रामगढ़ से गिरिडीह जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सुबह कोहरे के कारण कार ट्रक से टकरा गई।