नई दिल्ली । जापान में बीते एक सप्ताह में तीसरी बार शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी दर्ज की गई है। इससे पहले नए साल पर जापान में 155 भूकंप ने तबाही मचा दी थी। जिसमें लगभग 100 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 450 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सरकार ने कहा कि मध्य जापान में 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण जोरदार झटके महसूस किए गए हैं लेकिन अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप जापान सागर के तट पर आया है। जिससे देश का वही हिस्सा हिल गया जहां 1 जनवरी को एक भीषण भूकंप ने मध्य जापान के कई इलाकों को बर्बाद कर दिया था। इसके झटकों ने व्यापक तबाही लाई है और मरने वालों की संख्या 200 से अधिक हो गई। अधिकारियों ने कहा कि 100 का अभी भी पता नहीं चल पाया है। नए साल पर 7.5 तीव्रता के भूकंप ने सौकड़ों बड़ी - बड़ी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया, आग लग गई और नोटो प्रायद्वीप पर बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
जापान में आया फिर तबाही का भूकंप
आपके विचार
पाठको की राय