नई दिल्ली । भारतीय फेड कप टेनिस टीम के कप्तान विशाल उप्पल ने कहा कि उनके खिलाड़ी आगामी बिली जीन किंग कप (पहले फेड कप के नाम से पुकारा जाता था) मुकाबले में अपने से ऊंची रैंकिंग की लातवियाई टीम के खिलाफ आक्रामक होकर खेलेंगी और उन्हें भरोसा है कि वे इसमें प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर सकते हैं। भारतीय महिला खिलाड़ी विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के लिये लातविया की यात्रा करेंगी जो 16 अप्रैल से जुर्माला में नेशनल टेनिस सेंटर लाईलूप के इंडोर कोर्ट पर खेला जायेगा। मेजबान टीम अपने शीर्ष खिलाड़ियों को उतारेगी जिसमें दुनिया की 47वें नंबर की अनास्तासिया सेवास्तोवा, 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको (53वीं रैंकिंग), डायना मार्सिंकेविका (274वीं रैंकिंग) और डेनिएला विस्माने (492) शामिल हैं। लातवियाई टीम के कप्तान एड्रियन्स जगुन्स हैं जिसमें कम अनुभवी पैट्रिसिया स्पाका भी मौजूद है। उप्पल ने कहा, ‘‘हम सिर्फ उत्साहित ही नहीं हैं बल्कि जीत के लिये भी भूखे हैं। हमें सिर्फ फायदा ही होगा, हम इस मुकाबले में कुछ भी गंवायेंगे नहीं। उनके पास शीर्ष 50 में शामिल खिलाड़ी हैं, इसलिये हमें हराने का दबाव उन पर होगा। हम प्रतिष्ठा के लिये नहीं खेल रहे लेकिन खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय टीम शनिवार को लातविया पहुंच जायेगी और सोमवार को कोर्ट पर उतरने से पहले 24 घंटे पृथकवास में रहेगी।
जीत के लिये भूखे हैं, टेनिस की टीम स्पर्धाओं में उलटफेर होते रहते हैं: कप्तान विशाल उप्पल
आपके विचार
पाठको की राय