सेन पश्चिम पारा के पहाड़पुर में छात्र का इंस्टाग्राम और फेसबुक आइडी हैक कर इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित कर दिया गया। साथ ही हैकर छात्र की आइडी से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील बातें और दोस्तों को गालियां दे रहा है। इस पर छात्र को फोन कर लोग धमकी दे रहे हैं। छात्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पहाड़पुर निवासी 21 वर्षीय आकाश द्विवेदी बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र के मुताबिक दो साल पहले उसका इंस्टाग्राम और फेसबुक आइडी हैक कर लिया गया। इसके बाद, हैकर दोस्तों को अश्लील मैसेज और गालियां भेजने लगा। इस पर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
अश्लील वीडियो को किया प्रसारित
अब हैकर ने उसकी फोटो एडिट करके अश्लील वीडियो से जोड़कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम व वाट्सएप में प्रसारित कर दिया। इस पर अज्ञात मोबाइल नंबरों से उसे फोन और मैसेज से धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि अब हैकर उसकी गूगल आइडी को हैक करने की कोशिश कर रहा है। इसके चलते लगातार वेरीफिकेशन कोड व रीसेट पासवर्ड के मैसेज आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।