वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। सीओ बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया आईजी भरतपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सीओ मीणा ने बताया कि कंचनपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बदमाश थाना इलाके में हांसई गांव मोड़ के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी करके 21 वर्षीय बदमाश प्रशांत पुत्र मलखान सिंह मीणा निवासी हंसाई को धरदबोचा। तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से 32 बोर लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। बदमाश के खिलाफ पूर्व में करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़ी वारदातें खुलने की भी संभावना है।