जयपुर से भरतपुर जा रही एक महिला ने प्राइवेट बस के कंडक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सोमवार शाम भरतपुर जाने के लिए वह जयपुर से एक निजी बस में बैठी थी। बयाना तक जाने वाली इस बस से उतरने के बाद जब महिला को भरतपुर के लिए कोई सवारी नहीं मिली तो उसने कंडक्टर से मदद मांगी। आरोपी मदद का भरोसा देकर उसे बस में ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पीड़िता की आपबीती पर बयाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।