झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सोरेन की अध्यक्षता में यह अहम बैठक शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी। बैठक को लेकर पहले ही सभी विभागों को सूचित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र समेत विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा हो सकती है।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच होने जा रही राज्य कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा होगी और विधानसभा का सत्र की तारीखों पर मुहर लग सकती है। राज्य मंत्रिमंडल कई प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है। इसके लिए सभी विभागों ने पहले से ही तैयारियां कर रख रही हैं।