कंगना रनोट के माता-पिता ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। इस बात की जानकारी कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स की फोटोज शेयर कर दी है। एक फोटो में कंगना की मां और दूसरी फोटो में उनके पिता कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटोज के कैप्शन में कंगना ने लिखा, "मेरे माता-पिता को हिमाचल प्रदेशन में आज वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया है। कोई बुखार नहीं, कोई कमजोरी और अन्य कोई भी लक्षण नहीं हुआ। वे ठीक और बहुत खुश हैं। अब अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं।" इन फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने अपने फैंस को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है।