भोपाल : पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज शौर्य दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि के साथ कोरोना के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान की शुरूआत की। श्री डंग ने बताया कि 9 अप्रैल 1965 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी सी टुकड़ी ने गुजरात के रन आफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी ब्रिग्रेड के हमले को अपने शौर्य से विफल कर दिया था। इस हमले में 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये और 4 को जिन्दा गिरफ्तार किया गया। सैन्य लड़ाई के इतिहास में कभी भी एक छोटी सी सैन्य टुकड़ी इस तरह एक पुरी पैदल सेना ब्रिग्रेड से नहीं लड़ी थी। संघर्ष में केरिपुबल के 6 शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस मनाया जाता है।
मंत्री श्री डंग ने आज मंदसौर जिले के ग्राम जवानपुरा, शक्करखेड़ी, आवरी, बाजखेड़ी, घाटाखेड़ी, कोलवी, मोतीपुरा और बोलिया गाँव में लोगों को कोरोना के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने इन सभी गाँवों के प्रतिष्टित लोगों से भी निरन्तर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोना बाहर से आये हुए व्यक्तियों के स्वास्थ्य आदि पर नजर रखने के लिये आग्रह किया।
पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने मोतीपुरा गाँव में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय में 4 अतिरिक्त कक्ष निर्माण और ग्राम बोलिया में 2 लाख रूपये की लागत से बनने वाले तोरण द्वार का भूमि पूजन भी किया।