वर्ष 2024 के दूसरे कारोबारी हफ्ते में भारतीय करेंसी में तेजी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीते कारोबारी हफ्ते में भारतीय करेंसी बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर ने भारतीय करेंसी को लेकर कहा है कि डॉलर में आई तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय करेंसी को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
रुपये में तेजी
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.09 पर खुली। इसके बाद रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.06 पर कारोबार करने से पहले 83.04 के स्तर को छू गई, जो पिछले बंद से 9 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.15 पर बंद हुई।
डॉलर इंडेक्स में तेजी
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.22 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज नरमी देखने को मिली है। यह 1.12 प्रतिशत गिरकर 77.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।
हरे निशान पर शेयर मार्केट
आज सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 73.62 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 72,099.77 पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई निफ्टी 25.85 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 21,736.65 पर पहुंच गया। वहीं, एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।