
भोपाल । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दो और सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई।
लोगों की सुनी समस्याएं
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विन्ध्य कोठी स्थित निवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात की। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।