रांची से गिरिडीह तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के विस्तार के बाद रविवार की दोपहर बाद एक बजे स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उसे हरी झंडी दिखाकर मधुपुर के लिए रवाना किया। इसे लेकर न्यू गिरिडीह स्टेशन पर एक सादा समारोह हुआ।
ट्रेन से कोडरमा या मधुपुर का सफर आसान
यहां लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन से गिरिडीह के लोग रांची से सीधे जुड़ गए थे, अब इसका मधुपुर तक विस्तार होना लोगों को और भी लाभ पहुंचाएगा।
अब कोलकाता व पटना जाने के लिए उन्हें इस ट्रेन से कोडरमा या मधुपुर तक जाने में सुविधा होगी। लोगों की दो मांगों पर बोर्ड गहनतापूर्वक विचार कर रहा है। इसमें सलैया स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव कराने व इस ट्रेन के परिचालन की समय सारणी में परिवर्तन करने की मांग प्रमुख है।
उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला लेते हुए लोगों की मागों को पूरा करेगा। मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, एसडीईएन मयंक अग्रवाल, एसीएम बिजय कुमार गौड़, एओएम रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व आसपास के ग्रामीण भी मौजूद थे।
सलैया स्टेशन पर ठहराव की मांग को ज्ञापन
पचंबा क्षेत्र स्थित सलैया स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर एक ज्ञापन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व वित्त मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक विनीता कुमारी को सौंपा गया है। लोगों ने कहा है कि 12 सितंबर 2023 को इस इंटरसिटी का शुभारंभ किया, लेकिन इसका ठहराव सलैया स्टेशन पर नहीं किया जा रहा है।
जबकि सलैया स्टेशन पर सबसे अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में इस ट्रेन का ठहराव सलैया पर कराएं। सरकार को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पवन कंधवे, अनूप साहू, प्रेम सागर, अमन कुमार, राकेश भदानी, समेत अन्य थे।
मधुपुर जाने वाले यात्रियों में दिखी खुशी
रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री रविवार को बेहद खुश थे। वे इंटरसिटी से मधुपुर तक का सफर तय करने के लिए बोगी में सवार थे। जमुआ के नकुल साव गुजरात, गिरिडीह के संदीप मुखर्जी कोलकाता, श्यामली दत्ता कोलकाता, गिरिडीह के मुकेश कुमार पटना जाने के लिए इस ट्रेन से मधुपुर तक जा रहे थे।