गाजा। हमास नेता अल-अरुरी की मौत के बदले हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एक के बाद एक 62 मिसाइलें दागी हैं। बता दें कि हमास नेता की मौत पिछले हफ्ते बेरूत में हो गई थी। हिज्बुल्ला का कहना है कि इजरायल पर ये हमला हमास नेता की मौत के जवाब में पहली कर्रवाई थी। हिज्बुल्ला ने ये मिसाइल अटैक उत्तरी इजरायल पर किया है। लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। हिज्बुल्ला ने ये हमला हमास लीडर शेख सालेह अल-अरुरी की मौत के जवाब में किया है। दावा है कि हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एक के बाद 62 मिसाइलें दागीं हैं। हिज्बुल्ला ने ये मिसाइल अटैक करने के बाद बयान जारी कर बताया कि 62 अलग तरह-तरह की मिसाइलों से हमला किया है। ये हमला एयर कंट्रोल बेस पर किया गया है। हालांकि इजरायल ने भी इस हमले का जवाब दिया है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस हमले के जवाब में उसने एक टेररिस्ट सेल को टारगेट किया गया है।
हालांकि, इजरायली सेना ने इस हमले में किसी के हताहत होने नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की माने तो इजरायली वायुसेना मेरोन एयर कंट्रोल पर अपने लड़ाकू विमान नहीं उतार सकी, क्योंकि हिज्बुल्ला के हमलों से रनवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बता दें कि कुछ ही दिन पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हमास लीडर शेख सालेह अल-अरुरी की मौत ड्रोन अटैक में हो गई थी। उस समय अल-अरुरी हमास से जुड़े फिलिस्तीनी और लेबनानी लोगों के साथ बैठक कर रहा था। इस ड्रोन अटैक के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार माना गया था। हालांकि, इजरायल ने न तो इसकी पुष्टि की थी और न ही इसे खारिज किया था।
अल-अरूरी की मौत का बदला लेने हिज्बुल्ला ने इजरायल पर दागीं 62 मिसाइलें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय