ब्रिटेन । जग्गी डी के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर जगविंदर सिंह धालीवाल को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर पत्नी किरण संधू ने घरेलू हिस्सा का केस दर्ज कराया है। जग्गी ने ब्रिटिश-इंडियन किरण से 11 साल पहले शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे हैं। 5 मार्च को ही उनकी शादी की 11वीं सालगिरह थी। जग्गी ने किरण को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी। बताया जा रहा है कि जग्गी ने दिल्ली के एक होटल में में कुछ लड़कियों के साथ पार्टी की थी, जिसमें ड्रग्स और सिगरेट ली गई थी। इसके बाद वे किरण के साथ शादी की 11वीं सालगिरह मनाने लंदन पहुंचे। जग्गी के वहां पहुंचते ही किरण के हाथ उनका फोन लगा और कुछ मैसेज पढ़ लिए। इस बात से जग्गी आग बबूला हो गए और वे किरण को पीटने लगे। इसके बाद किरण ने मदद के लिए पुलिस बुलाई। चूंकि जग्गी का फोन किरण के हाथ में था, इसलिए उन्होंने उनकी कुछ चैट उनके (जग्गी) सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दीं। किरण को चैट से यह जानकारी भी मिली कि जग्गी उन्हें धोखा दे रहे थे। उन्हें यह पता भी चला कि जग्गी और फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा लड़कियों के साथ पार्टियां कर रहे थे और ड्रग्स ले रहे थे।
पंजाबी सिंगर जग्गी की शादी टूटी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय