लखनऊ। अयोध्या जाने वाले मार्गाे पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़कों के पैच रिपेयर व मरम्मत के कार्य प्रथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़को के साइनेजेज, लैंडमार्किंग, डिवाइडर, क्रॉस बैरियर व डेंटिंग पेंटिंग आदि समस्त कार्याे को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। नगर निगम एवं एनएचआई अपने क्षेत्रो में पेड़ों की कटाई-छटाई भी कराते रहे।
यह निर्देश लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अयोध्या जाने वाले मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिए। बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग कराते रहे जो लाइटे खराब या बंद मिले उनको तत्काल सही करा लिया जाए। शहर की सभी स्ट्रीट लाइट जलती मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लखनऊ विकास प्राधिकरण आदि सभी संस्थाये द्वारा जॉइंट टीम बनाकर संबंधित स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया। संबंधित द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में समस्त स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया है। उपयुक्त स्थानो पर साज-सज्जा व मेंटिनेंस की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मंडलायुक्त ने लेसा के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट, कमता व मटियारी आदि स्थानो पर जो डेड पोल लगे हैं उनको तत्काल हटा दिया जाए। जिससे सड़कों का ब्लैक टॉप, रोड़ वाइंडिंनिग बढ़ाया जा सके साथ ही इन चौराहो पर जो भी अवैध अतिक्रमण दिखे उसको तत्काल ध्वस्त कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हार्टिकल्चर कार्य भी अच्छे से कराया जाये।
अयोध्या मार्ग पर करें चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश
आपके विचार
पाठको की राय