भोपाल. कथावाचक शास्त्रीय गोकर्ण जी महाराज ने देश भर के अलग-अलग गांवों में जाकर हिंदू सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वह भागवत कथा, शिव पुराण कथा, रामकथा का लोगों को सुनाते है, ताकि लोग अपनी संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें.
गोकर्ण जी महाराज ने बताया कि आज के दौर में लोग वेस्टर्न कल्चर को ज्यादा अपना रहे हैं. इसी को लेकर हमने साल 2022 में एक संकल्प लिया था कि देशभर के गांव में जाकर भागवत कथा और शिव पुराण कथा, रामकथा लोगों को सुनाएंगे और लोगों को सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करेंगे.
जन्मभूमि से शुरू की कथा
आगे बताया कि कथा में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं होता है. इसका आयोजन दान-पुण्य से मिले पैसों से करते हैं. पूरा खर्च स्वयं उठाते हैं. संगीत वादक, टेंट हाउस, डीजे की टीम साथ में रहती है. हमने अपनी पहली कथा अपनी जन्मभूमि करतारिया पन्ना जिले से शुरू की है. और 108वीं कथा से संकल्प का समापन भी हमारी जन्मभूमि पर ही होगा. फिलहाल कथा मध्य प्रदेश के सतना जिले के जसो में चल रही है, जो 65वीं कथा है.
काशी, वृंदावन में संस्कृत का अध्ययन किया
बता दें कि गोकर्ण जी महाराज मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के करतरिया गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने काशी, वृंदावन में संस्कृत का अध्ययन किया. शास्त्रीय और आचार्य की डिग्री प्राप्त की. अब वह वृंदावन में पूरी टीम के साथ देश भर में भागवत कथाएं करते हैं.