भोपाल के कई जगहो पर की जा रही थी शराब की तस्करी ।
❖ थाना क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
❖ आरोपी से जप्त की 53.10 लीटर देशी शराब ।
भोपाल । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध शराब तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मजदूर नगर पुलिया के पास नाले के किनारे डेनी मकवाना नाम का एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी मे बडी मात्रा मे अवैध शराब रखा है जिसे पकडने पर बडी मात्रा मे शराब मिल सकती हैं सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के साथ मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मुखविर द्वारा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति सफेद रंग की दो बोरी मे शराब रखे हुऐ बोरी पर बैठा दिखा जो शराब विक्रय कर रहा था । जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम डेनी कुमार मकवाना पिता स्व.डालचन्द्र मकवाना उम्र 44 सल नि.मं.नं.10 मजदूर नगर मिलेट्री गेट के पास शाहजहानाबाद भोपाल का बताया । जिसके पास से सफेद रंग की दो बोरियों में कुल 53.10 लीटर देशी शराब कीमत 21000 रू मिली । जिसके सम्बन्ध मे वैध कागजात मांगा तो नही होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होने से मौके पर मिली उक्त शराब 53.10 लीटर को जप्त कर अपराध 05/24 धारा 34(2) आबकारी का पंचीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 डेनी कुमार मकवाना पिता स्व. डालचन्द्र मकवाना उम्र 44 सल नि. मं.नं. 10 मजदूर नगर मिलेट्री गेट के पास शाहजहानाबाद भोपाल 8 वी 1.अपराध क्र.445/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट थाना शहाँजानाबाद
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद, प्र.आर सुमीत साह, प्र.आर योगेन्द्र पंथी ,प्र.आर सुनील सिंह चंदेल प्र.आर नितेश कुमार ,आर सतीश विश्वकर्मा, आर नीलू दांगी, आर मनोज बघेल ,आर रोहित यादव आर नीरज यादव ,महिला आर. 3394 मनीषा राठौर