भोपाल ।  हमीदिया रोड स्थित एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर एक फरार अपराधी के बारे में जानकारी जुटाना सिपाही को भारी पड़ गया। दो युवक उसकी बाइक के बैग में रखे जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। उसमें मर्ग की दो एवं पुलिस लाइन के हिसाब संबंधी डायरी भी शामिल हैं। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मंगलवारा पुलिस चोरी का केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।

यह है घटनाक्रम

मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक आरक्षक असलम शेख थाना जहांगीराबाद थाना में पदस्थ हैं। वह थाना की डाक और वारंट की जानकारी जुटाने का काम देखते हैं। गुरुवार को वह दो मर्ग केस की डायरी जमा करने व डाक देने के लिए निकले थे। एसडीएम नजूल वृत के यहां मर्ग केस की डायरी जमा न होने के कारण रात को वह वापस थाने लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने हमीदिया रोड पर स्थित जमजम फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के सामने अपनी बाइक खड़ी की और एक वारंट के संबंध में जानकारी जुटाने लगे। इस दौरान दो अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक के बैग से मर्ग की दो केस डायरियां व ड्राइवर डायरी(पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से मिलने वाले पेट्रोल खर्च का हिसाब) चुरा ली। घटना का पता चलने पर आरक्षक ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे। उसमें दो अज्ञात युवक बाइक के बैग से डायरियां चोरी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने मंगलवारा थाना पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।