नलखेड़ा । विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर में शनिवार को साध्वी ऋतंभरा दीदी नलखेड़ा विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पर पहुंची जहां उन्होंने पहले मां के दरबार में दर्शन कर मत्था टेका पूजा-अर्चना की। जिसके बाद पंडितों द्वारा विशेष हवन अनुष्ठान करवाया गया। वे लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक पूरे विधि-विधान से मां की पूजा करती रहीं। आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा में मां बगलामुखी का मंदिर बहुत प्राचीन है। मंदिर में बां बगलामुखी बीच में विराजित हैं, इनके दोनों ओर मां महालक्ष्मी और मां महासरस्वती विराजित हैं। माना जाता है कि मां बगुलामुखी यहां स्वयं विराजित हैं।
साध्वी ऋतंभरा दीदी नलखेड़ा विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पर मत्था टेक पूजा-अर्चना की
आपके विचार
पाठको की राय