नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की हैरियर फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए 8 से 10 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। बीते महीने यह वेटिंग पीरियड 4 से 6 सप्ताह तक का था। यह वेटिंग पीरियड डीलरशिप, वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस एसयूवी में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फसर्ट और सेकेंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, 10-स्पीकर जेबीएल-ट्यून साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
हैरियर फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए 10 सप्ताह तक इंतजार
आपके विचार
पाठको की राय