इंदौर । रिटायर डीएसपी अरविंद खरे की बेटी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। खजराना पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उसकी चार साल पूर्व ही शादी हुई थी। टीआइ उमरावसिंह के मुताबिक़ घटना बंगाली चौराहा स्थित शहनाई रेसीडेंसी की है। शुक्रवार रात 25 साल की नम्रता खरे ने पंखे से फांसी लगा ली। नम्रता की 2019 में शादी हुई थी। कोविड के वक्त वह अमेरिका से भारत आई और उसके बाद पति से तलाक़ भी हो गया। नम्रता काफ़ी अवसाद में रहने लगी थी। घटना के बाद पूर्व और वर्तमान पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुँच गए। अरविंद खरे संयोगितागंज, एमआईजी थाना में टीआई रहे है। खजराना पुलिस ने शव का पीएम तो करवा लिया लेकिन अंतिम संस्कार उनके बेटे के कनाडा से आने के बाद होगा।
इंदौर में रिटायर डीएसपी अरविंद खरे की बेटी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली
आपके विचार
पाठको की राय