नरसिंहपुर । करेली के दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने मौसम का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया है। भगवान की चार मूर्तियां और चांदी का एक सिंघासन लेकर फरार हो गए। चारों मूर्तियां अष्टधातु की बताई जाती हैं। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची, डॉग स्क्वाड से लगा रहे पता
जिले के चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। पुलिस ने चोरों का पता लगाने डॉग स्क्वाड की मदद ली है। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मौके पर एसडीओपी सहित पुलिस की टीम मौजूद है।