जबलपुर । मौसम खराब होने की वजह से डुमना एयरपोर्ट में विमान सेवाएं ठप हो गई है। सुबह से ही द्श्यता नहीं होने की वजह से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मौसम में दिनभर कोहरा बना रहेगा जिस वजह से विमानों की आवाजाही नहीं हो पाएगी।
जरूरी काम से बाहर जाना था जिन्हें यात्रा निरस्त करनी पड़ी
उड़ान कैंसल होने से यात्री परेशान हुए कई को जरूरी काम से बाहर जाना था जिन्हें यात्रा निरस्त करनी पड़ी। बता दें कि जबलपुर से दिनभर में आठ उड़ानें अलग-अलग शहरों के लिए जाती हैं जो शनिवार को नहीं चल पाएगी।
एयरपोर्ट अथार्रिटी की तरफ से एडवाजरी जारी की गई है
एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने बताया कि सुबह से ही दिल्ली, मुबंई,इंदौर, बिलासपुर आदि शहरों के लिए जाने वाली विमान सेवाएं रद हो गई हैं। मौसम विभाग से बताया गया है कि लो क्रालाउड होने और विबिबिल्टी कम होने की वजह से ऐसा निर्णय हुआ है। इस संंबंध में एयरपोर्ट अथार्रिटी की तरफ से भी निर्देश मिल चुके है जिसके बाद यह एडवाजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कल की उड़ान के बारे में मौसम देखकर ही निर्णय लिया जाएगा।