उज्जैन । प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित श्रीमहाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर में देश के पहले प्रसादम का शुभारंभ सात जनवरी को होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया प्रसादम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 218 करोड़ रुपये लागत की 187 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा। यह प्रसादम् एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फ़ूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी आफ़ इंडिया के क्लीन स्ट्रीट फूड हब कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है। इसमें 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। महाकाल लोक परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाकाल लोक परिसर, नीलकंठ द्वार पर औसतन प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का संचालन किया जाएगा। जिसमें आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत लागत तीन करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से तीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (विदिशा, बैतूल एवं उज्जैन) का लोकार्पण किया जाएगा। इसी मिशन के अंतर्गत छह बीआरएचयू भी लोकार्पित की जाएगी। 13 जिलों में (छतरपुर, झाबुआ, सिवनी, गुना, भोपाल, खंडवा, बड़वानी, दमोह, बालाघाट, टीकमगढ़, शिवपुरी एवं सिंगरौली) नवीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी का भूमिपूजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा विकसित आमजन को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ऐप मनहित लांच किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित रहेंगे।
श्रीमहाकाल महालोक में प्रसादम का शुभारंभ होगा कल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय