भोपाल । प्रदेश के शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यायल में एक महिला द्वारा शिकायती आवेदन दर्ज कराया गया है कि उसके मामा द्वारा उससे जबरन वैश्यावृति कराई जा रही है। पीडित महिला का कहना है कि अगर वह वैश्यावृति नहीं करती है तो उसकी बेटी को मारने और बेचने की धमकी देकर उससे वैश्यावृति कराई जाती है। महिला ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां को कैंसर था इसलिए वह मां के साथ अपने मामा के यहां रहती थी। पीड़िता का कहना है कि मामा उससे जबरन वैश्यावृति करवाता था। मां को कैंसर था इसलिए वह इसका विरोध नहीं कर पाती थी। मां की मौत के बाद उसने जब वैश्यावृति का विरोध किया तो वह उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर और उसे बेचने का डर दिखाकर उससे वैश्यावृति करवा रहा है। महिला ने शिकायती आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि उसकी बेटी को दस्तावेजों में अपनी बेटी दर्शा रखा है और अब उसकी बेटी को अपनी बेटी बता रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसे न्याय दिलाने और उसकी बेटी को सुरक्षित उसे दिलाने की गुहार लगाई है।
मामा द्वारा महिला से कराई जा रही जबरन वैश्यावृति
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय