शिर्डी। महाराष्ट्र का शिर्डी जो साईं भक्तों का श्रद्धा का स्थान है. यहां लाखों साईं भक्त आते हैं. खासकर नए साल का स्वागत करने और अपने साईं का आशीर्वाद लेने करीब 8 लाख भक्त आए और भक्तों ने साईं संस्थान को खूब दान दिया। खबर है कि 10 दिन में 16 करोड़ रूपये का दान भक्तों ने दिया है. साईं संस्थान के मुताबिक 23 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच 8 लाख श्रद्धालुओं ने साईं दर्शन किया और दान पेटी में 7 करोड़ 80 लाख रुपए मिले। जबकि डोनेशन काउंटर पर 3 करोड़ 53 लाख, ऑनलाइन डोनेशन से 4 करोड़ 21 लाख रुपये एवं 32 लाख रुपए का सोना और 7 लाख 67 हजार रुपए की चांदी का जेवर साईं भक्तों ने चढ़ाए। इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से कुल 15 करोड़ 96 लाख रुपये का दान साईं संस्थान को मिला.
10 दिन में साईं संस्थान को 16 करोड़ का दान
आपके विचार
पाठको की राय