वार्ड बाॅय कर रहा था महिला का इलाज, हटाने का आदेश

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में मरीज़ों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। जयारोग्य चिकित्सालय के ट्राॅमा सेंटर में वार्ड बाॅय मरीज़ों का इलाज करता मिला है। यहां इलाज के लिये आये मरीज़ों के परिजनों ने वार्ड बाॅय को महिला मरीज़ का इलाज करने का वीडियो वायरल किया। उस वक्त कई जूनियर और सीनियर डाॅक्टर भी ड्यूटी पर थे। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अधीक्षक, जयारोग्य चिकित्सालय, ग्वालियर से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि इलाज करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नाम मनीष बताया गया है। मनीष आउटसोर्स कम्पनी यूडीएस कम्पनी का कर्मचारी और जयारोग्य चिकित्सालय में वार्ड बाॅय है। उसके हाथों महिला मरीज़ के इलाज का वीडियो वायरल हुआ, तो जयारोग्य चिकित्सालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पता लगाया गया कि वीडियो किस मरीज़ के परिजन ने बनाया। ट्राॅमा सेंटर के अन्दर किस मरीज़ के परिजन मोबाइल लेकर घूम रहे थे, लेकिन वीडियो से ज़ाहिर था कि जयारोग्य चिकित्सालय में मरीज़ों के साथ क्या बर्ताव हो रहा है, इस मामले की गंभीरता को देखते हुये जयारोग्य चिकित्सालय के अधीक्षक ने कम्पनी कर्मचारी को बर्खास्त करने के आदेश यूडीएस कम्पनी को दिया है।