मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है। एनसीपी के कांग्रेस से अलग हो जाने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसी को देखते हुए नैतिक आधार पर चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया।
कल एऩसीपी ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए अकेले ही चुनाव लडने का ऐलान किया था। अजीत पवार ने भी डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देना का ऐलान किया था। सीटों के बंटवारे पर एनसीपी ने 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था।
कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे सहित कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन रही थी। इस बात पर भी मतभेद था कि जीतने की सूरत में सीएम किस पार्टी से बनेगा। एनसीपी दोनों पार्टियों से आधे-आधे समय के लिए सीएम बनाने की मांग कर रही थी।
बता दें कि कल ही महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था। लंबी बातचीत के बावजूद दोनों के बीच सीटों पर सहमति न बन पाना ही इसकी वजह बना। आखिर में बीजेपी ने दोस्ती तोड़ने का ऐलान करते हुए अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया।
महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया इस्तीफा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय