भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट दो दिन के पांच सत्र में ही मैच खत्म होने के कारण इस पिच पर सवाल होना लाजमी है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अलग से समय मिलने पर जब कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत हुई तो उन्होंने अपने शरीर पर लगी गेंदों के निशान दिखाए।
पिच काफी खतरनाक थी-
रोहित के शरीर पर लगे निशान बता रहे थे कि ये पिच कितनी खतरनाक थी। न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को अगर आइसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्राड 'औसत से नीचे' की रेटिंग नहीं देते हैं तो यह हैरानी की बात होगी। अमूमन देखा गया है कि भारत में स्पिन पिच पर आइसीसी का रवैया काफी सख्त रहता है।
पिच का उछाल चिताजनक-
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार और पूर्व कप्तान एशवेल प्रिंस ने जब इस पिच को देखा था तो उन्होंने इसे 'पहले दिन की सबसे तेज पिच' करार किया था और वह इसके अनिरंतर उछाल से काफी चिंतित भी थे। न्यूलैंड्स की मेजबान संस्था 'वेस्ट प्रोविंस क्रिकेट एसोसिएशन' वित्तीय रूप से काफी कमजोर है और डेढ़ दिन का मैच उसके लिए घाटे का सौदा ही होगा।