इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा पर शुक्रवार को दो रेलगाड़ियां आपस में टकरा गईं। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन के डब्बे पलट गए, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।

अब तक तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय रेलवे पीटी केरेटा एपी इंडोनेशिया के प्रवक्ता अयेप हनापी ने कहा कि यह दुर्घटना पश्चिम जावा के बांडुंग शहर में सिकलेंग्का ट्रेन स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने कहा कि पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुरबाया से बांडुंग जा रही एक ट्रेन ने सिसलेंग्का स्टेशन से पदालारंग की ओर जा रही एक कम्यूटर ट्रेन को टक्कर मार दी। पश्चिम जावा पुलिस के प्रवक्ता इब्राहिम टोम्पो ने कहा, लगभग तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

इस घटना का वीडियो सामने आया है। उसमें दिखाया गया कि कई गाड़ियां पलट गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एम्बुलेंस घायलों को निकाल के अस्पताल ले जाती हुई नजर आई रही थी। एक गाड़ी पास के खेत में जा गिरी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इंडोनेशिया के पुराने रेल नेटवर्क पर अक्सर ट्रेन दुर्घटनाएं होती हैं।