भोपाल । राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में एक ज्वैलर्स संचालक के घर में लूट करने घुसे चार बदमाशो ने 90 लाख रुपए से भरा बैग सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए। इसी दौरान कॉलोनी के गार्ड्स ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीपी हरिनारायण चारी मिश्र, एसीपी अवधेश कुमार, डीसीपी रामजी श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार भोपाल की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी के ई-4 के बंगला नंबर 237 में रहने वाले सुशील धनवानी की न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। बताया जा रहा है कि देर शाम करीब 7 बजे घटना के वक्त घर मे सिर्फ एक महिला मौजूद थी। उसी समय घर में प्लंबर का काम करने के बहाने घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू अड़ा कर रुपयों से भरे बैग और जेवरात लूट लिए। जिसमें करीब 90 लख रुपए का कैश और 10 लाख से ज्यादा के जेवर शामिल थे। सुशील धनवानी के मुताबिक उनके घर में शादी है, और कुछ दिनों से घर के रिनोवेशन का काम चल रहा था। उन्होंने बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेचकर 90 लख रुपए जुटाए थे। साथ ही 10 लाख की ज्वेलरी भी घर में रखी थी। हालांकि वारदात के बाद भागते वक्त पड़ोस के बंगले के गार्ड ने एक लुटेरे को दबोच लिया,जिसका नाम देवानंद बताया जा रहा है। पुलिस पकड़ में आए युवक से पूछताछ कर रही है।
ज्वैलर्स संचालक के घर महिला से चाकू की नोक पर 1 करोड़ की लूट
आपके विचार
पाठको की राय