धार । क्षेत्र में छाया घना कोहरा हादसे का कारण बना है। मांगोद-मनावर मार्ग स्थित राजपुरा में सड़क किनारे खड़े एक ट्राले में कार घुस गई। इस दुर्घटना में कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग घायल हो गए।
पेट्रोल पंप के सामने दुर्घटना
दुर्घटना सुबह करीब 7ः30 बजे मांगोद-मनावर मार्ग स्थित राजपुरा पेट्रोल पंप के सामने घटी। कार एमपी09, जेडक्यू8521 सड़क किनारे खड़े ट्राले एमपी19, एचए7044 में जा घुसा।
कोहरा घना होने से हादसा
बताया जा रहा है कि कोहरा घना होने के कारण यह हादसा हुआ। कार सवार माजीद पुत्र हमीद खान निवासी बड़वानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अशफाक हमीद पुत्र गुलाम मोहम्मद, सलमा पत्नी अशफाक, मोहम्मद कैफ पुत्र अब्दुल रशीद व 10 वर्षीय साईना पुत्री अशफाक निवासी मनावर घायल हुए हैं।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 व अमझेरा पुलिस थाने से एएसआइ मनीष मिश्रा, जयेंद्रसिंह जादोन व आरक्षक राहुल मौके पर पहुंचे तथा लोगों की मदद से सभी घायलों को अमझेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
यहां डा. रोहित यादव ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। गंभीर रूप से घायल अशफाक व सलमा को धार रेफर किया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजयसिंह बैस ने बताया कि कार यात्री रतलाम से मनावर की ओर जा रहे थे। पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।