बेंगलुरु । कर्नाटक में शख्स ने महिला की धारदार हथियार से नाक काट दी। घटना बेलगावी जिले के बसुर्ते गांव में 2 जनवरी को हुई। ककती थाना पुलिस के मुताबिक, सुगंधा मोरे (50) गांव के आंगनबाड़ी सेंटर में काम करती है। यहां पर आने वाले बच्चे सेंटर के बाहर खेल रहे थे। तभी उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कल्याण मोरे के बगीचे में लगे पौधे से फूल तोड़ लिए। इस बात से नाराज कल्याण बच्चों को पीटने लगा। सुगंधा वहां पहुंची और बच्चों के बचाने लगी। गुस्से से तमतमाया हुआ कल्याण अपने घर में गया और दरांती ले आया। उसने तेजधार हथियार से सुगंधा की नाक काट दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि गंभीर घायल सुगंधा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुगंधा के परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नाक काटी
आपके विचार
पाठको की राय