भोपाल। बिलखिरिया थाना पुलिस ने इलाके में पलट गये एक ट्रक में भरे लहसुन चोरी को लेकर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक दुकान से चोरी गया काफी लहसुन बरामद करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मनीष कुंदानी ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सब्जी कारोबारी हैं। बीती 28 दिसंबर को उन्होंने भोपाल से एक ट्रक में 170 बोरी लहसुन भरकर रायपुर के लिए रवाना किया था। रात करीब तीन बजे लहसुन से भरा ट्रक बिलखरिया थानां इलाके के ग्राम झागरिया के पास हादसे का शिकार होकर सड़क किनारे पलट गया था। ट्रक के पलट जाने के दौरान अज्ञात आरोपियो ने उसमें भरी लहसुन की 170 बोरियां चोरी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरु की। जॉच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी गया लहसुन करोंद मंडी में बेचा गया है। इसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए करोंद स्थित एक दुकान 18 बोरी लहसुन पर जब्त कर लिया। अब पुलिस चोरी गया लहसुन दुकानदार को बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
रायपुर जा रहा ट्रक पलट गया, अज्ञात आरोपियो ने 170 बोरी लहसुन चुरा लिया
आपके विचार
पाठको की राय