जयपुर । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं ग्रेटर नगर निगम ने शहर रामोत्सव महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। रामोत्सव में 22 जनवरी को पांच लाख दीयों से शहर को जगमग किया जाएगा और मंगलवार से 21 दिन तक विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर नेसमिति अध्यक्षों, पार्षदों, निगम अधिकारियों, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने 22 जनवरी तक मिशन मोड़ पर सफाई अभियान चलाकर रामोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए। महापौर गुर्जर ने बताया कि रामलला आने वाले है इसलिए जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इसके लिए सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, व्यापार मण्डलों, विकास समितियों का सहयोग लिया जाएगा। महापौर ने बताया कि रामलला के आने में अभी 21 दिन शेष है इसलिए मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए न के वल मुख्य मार्गो बल्कि गली, मौहल्लों की भी सफाई की जाएगी। इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट कर समन्वय से कार्यकिया जाएगा। महापौर गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में लगी हुई सभी महापुरूषों की स्टेच्यू और आस-पास की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही तीन जनवरी को सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर की सफाई की जाएगी। 4 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आने वाले सभी पार्को की सफाई की जाएगी।
पांच लाख दीपक से जगमग होगा जयपुर
आपके विचार
पाठको की राय