रतलाम । बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे डोसीगांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़ा कचरा जमा होने के चलते आग तेजी से बढ गई और र कुछ ही देर में पास के मकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर रतलाम सहित धामनोद, नामली, सैलाना की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू की। फिलहाल आप पर काबू पा लिया गया है। प्लास्टिक जलने के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं उठ रहा है। एहतियात के तौर पर लगातार पानी डाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक वजह शॉर्ट सर्किट होना भी बताया गया है।
रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
आपके विचार
पाठको की राय