भोपाल ।  प्रदेश में बस और ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर पड़ रहे प्रभाव और आमजन को हो रहे परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने मंगलवार को कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक सामग्रियों के परिवहन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। कोई पेट्रोल पंप संचालक यदि पेट्रोल-डीजल देने में आनाकानी करता है या कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई करें। मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से जिलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति को लेकर व्यवस्था की जा रही है। आपूर्ति लगातार हो रही है पर हड़ताल की स्थिति के कारण लोग ज्यादा पेट्रोल-डीजल लेकर रख रहे हैं। ग्वालियर में बायपास पर आठ टैंकर रोक लिए थे, जिन्हें निकलवाया गया है।

जबलपुर में एक साथ कई टैंकर निकलवाए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साथ कई वाहनों के स्थान पर कम-कम वाहन निकाले जाएं। दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होना चाहिए। हड़ताल की आड़ में कालाबाजारी न हो, इस पर भी ध्यान रखें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मैदान में उतरें और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखें। बैठक में अधिकारियों ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार इस मामले में सभी पक्षों से चर्चा कर रही है। प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी भी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर किए जा रहे आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।