पोकरण की तरफ से होते हुए नाचना जा रहे सीमेंट से भरे एक ट्रेलर में रामदेवरा के पास चलते-चलते ही आग लग गई। रामदेवरा पुलिस थाना और सीमा सुरक्षा बल का एरिया पास होने के कारण तुरंत पुलिस और बीएसएफ टीम मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी श्रीराम बिश्नोई ने बताया कि आज सुबह ट्रेलर में आग लगने की सूचना पर रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड और बीएसएफ में अधिकारियों को सूचना दी और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। ट्रेलर का ड्राइवर ओमप्रकाश सुरक्षित है।
थानाधिकारी खम्माराम बिश्नोई ने बताया कि ट्रेलर बागड़ सीमेंट कंपनी की सीमेंट लेकर जोधपुर से नाचना कस्बे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रामदेवरा के पास स्थित बीएसएफ रेंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसमें आग लग गई। ट्रेलर में ड्राइवर ही मौजूद था जिसे सुरक्षित बचा लिया गया।