मनी लांड्रिंग से संबंधित एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के सातवें समन का भी कोई जवाब नहीं दिया है।
ईडी ने उसने पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि व समय बताने को कहा था। ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को ही सातवां समन किया था और ईडी का दो दिनों का वक्त भी समाप्त हो चुका है।
अधिकारी कर रहे हैं विचार
ईडी ने सीएम को यह भी बताया था कि उक्त प्रकरण में सात दिनों के भीतर पूछताछ कर लेनी है। अब सात दिन पूरा होने में भी चंद दिन शेष हैं। ऐसी स्थिति में ईडी कोई कड़ा कदम उठा सकती है। ईडी के अनुसार सीएम का जवाब अब तक नहीं मिला है, ऐसी स्थिति में आगे क्या होना है, उसपर अधिकारी विचार कर रहे हैं।
ईडी ने सातवें समन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर इस बार भी मुख्यमंत्री समन की अवहेलना करेंगे तो यह माना जाएगा कि मुख्यमंत्री जानबूझकर समन की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ईडी के पास पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई का अधिकार है