लखनऊ । यूपी में 94 आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इनमें से चार अधिकारी प्रमुख सचिव और 17 सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं। नियुक्ति विभाग ने अधिकारियों के प्रमोशन के देर रात आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश काडर के 1999 बैच के 4 आइएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश काडर के 1999 बैच के चार आइएएस अधिकारी जो 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव के पद पर प्रोन्नत किये गए हैं।
16 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आईएएस अधिकारी विशेष सचिव से आयुक्त के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा.सरोज कुमार, के.विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डा.काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार-प्रथम, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा.वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह शामिल हैं। इनके अलावा 13 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2011 बैच के 21 अधिकारी जो विशेष सचिव स्तर के हैं उन्हें जूनियर डमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है। नौ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 2015 बैच के 34 अफसर सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12 में प्रोन्नत हुए हैं।
यूपी में 94 आइएएस अधिकारियों का प्रमोशन
आपके विचार
पाठको की राय