जयपुर । प्रदेश भर में सर्दी तेज होने लगी है प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को भी घना कोहरा छाया रहा हाड़ कंपाने वाली सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित रहा ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया माउंट आबू में सुबह ओस की बूंदों के साथ बर्फ की परते जमी हुई नजर आई. वहीं, मौसम विभाग ने करीब 9 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है भरतपुर, अलवर, करौली, कोटा, टोंक, बूंदी, चूरू, गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर का अलर्ट है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है ठंडी हवा और कोहरे के कारण सर्दी तेज हो गई है. हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर, झुंझुनू, चूरू समेत अन्य जगहों पर ज्यादा कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते ठंडी हवा चलना शुरू हो गई. सबसे कम तापमान सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर और बीकानेर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया प्रदेश में ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 25 डिग्री से नीचे रहा माउंट आबू समेत कई जगहों पर पेड़-पौधों और वाहनों पर बर्फ की परते जमी हुई नजर आई. माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिसके कारण ओस की बूंदें भी बर्फ के रूप में तब्दील हो गई।
9 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
आपके विचार
पाठको की राय