नई दिल्ली | इस साल भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में फैन्स की निगाहें टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा पर रहेंगी, जो एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में धमाल मचाने को तैयार हैं। पुजारा को इस साल चेन्नई सुपर किग्स ने आईपीएल ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा है जो कि उनका बेस प्राइज था। पुजारा 7 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं और इसके लिए वो जबरदस्त तैयारियां भी कर रहे हैं। पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है और हमेशा ही उनके स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा भी होती रहती है। आईपीएल शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि उन्होंने करियर के पहले टी-20 में कैसा प्रदर्शन किया था और कितने रन बनाए थे।
पुजारा को टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका आज से 14 साल पहले 4 अप्रैल 2007 को मिला था, जब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट का एक मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 22 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला था। उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट के अगले मैचों में भी शानदार रहा था। खास बात यह है कि उस समय पुजारा की उम्र मात्र 19 साल थी।
गौरतलब है कि अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने अपने करियर में बहुत अधिक टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। पुजारा ने कहा है कि वो खुद को टी-20 खिलाड़ी के तौर पर ओवररेट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि, 'मैं नहीं कह सकता कि टी-20 क्रिकेटर के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मैं बेहतर जगह पर हूं। बहुत अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मुझे भरोसा है कि मैं छोटे फॉर्मेट में भी बेहतर करूंगा। मुझे लगता है कि आईपीएल में सही सेटअप का हिस्सा हूं। फ्रेंचाइजी, कप्तान और सपोर्टिंग स्टाफ, ये सबसे अच्छी चीज मेरे साथ हैं। यहां ऐसे कई लोग हैं, जो मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं।'
करियर के पहले टी-20 मैच में कैसा था चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन, कितने जड़े थे छक्के?
आपके विचार
पाठको की राय