उज्जैन । बड़नगर के समीप इंगोरिया में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति और जेठ पर कट्टे से फायर कर दिया। इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जेठ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
थाने में किया समर्पण
बताया जाता है कि गोलीकांड के बाद महिला ने थाने में समर्पण कर दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
खेत और जमीन को लेकर विवाद था
पुलिस के अनुसार सरिता नाम की महिला का खेत, जमीन को लेकर उसके पति, जेठ से विवाद हुआ। इसके बाद उसने घर में रखी देसी कट्टे से दोनों पर फायर कर दिए। इससे महिला के पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जेठ की भी अस्पताल में मौत हो गई।
महिला को हिरासत में लिया
वारदात के बाद महिला ने कट्टे सहित थाने पर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हथियार जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।