बिलासपुर । भगवान राम और हनुमान के महान भक्त, राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू विगत दिवस बिलासपुर राजेंद्र नगर स्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल के निज निवास पर पधारे और परिवार जनों के साथ उपस्थितों को नव वर्ष की शुभ बेला पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक निवास में अमर अग्रवाल एवं धर्मपत्नी शशि अमर अग्रवाल,सुपुत्री श्रीमती स्वाति गोयल एवम परिवार जनों ने पिछले 20 वर्षों से जीवन काल की बाल अवस्था से ही स्वाध्याय, ध्यान, प्रवचन, कथा वाचन, धार्मिक शिक्षण और मानव कल्याण के परोपकार में लीन राष्ट्रीय संत जिनका मिशन वास्तव में हिंदू धर्म के विचारों का प्रचार करना और लोगों के कल्याण करना है,उनका स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य गुरुदेव ने भेट के दौरान नगर विधायक अमर अग्रवाल को सन्मार्ग,हिंदू धर्म के उत्थान, लोक कल्याण,मानव सेवा के पथ पर आधिकारिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
श्री अमर अग्रवाल ने बताया चिन्मयानंद बापू मिर्ज़ापुर में पवित्र गंगा नदी के तट एक ब्राह्मण परिवार जन्मे ऐसे बालक जाने जाते रहे है जिन्होंने 9 साल के बच्चे के रूप में भागवत कथा और भागवत गीता का उपयोग करते हुए आध्यात्मिक विकास का मार्ग स्वीकारते हुए श्री 1008 महामंडलेश्वर राम कुमार महाराज से आध्यात्मिक दीक्षा ली एव ज्ञानमार्गी होकर वैराग्य विकसित किया।इस रास्ते पर उन्हें चिन्मयानंद बापू के नाम से जाना जाने लगा।उनके कथा वाचन एवं अन्य कार्यक्रम देश में किसी न किसी स्थान पर सदैव होते है। उन्होंने भारत के लगभग सभी राज्यों में राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा पर समर्पित प्रवचन दिए हैं। राम और हनुमान के प्रति उनकी विचारशील भक्ति और राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा के सुखद पाठ ने पूरे भारत में उनके लाखो अनुयायी बना लिए हैं। मां बिलासा की पावन धारा में निज निवास पर आज उनके दर्शन लाभ से जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।मालूम हो बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र में इन दिनों बापू चिन्मयानंद द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का मधुर गायन किया जा रहा है, वे विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर आशीर्वाद भेंट हेतु पधारे हुए थे। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह,चंद्रचूड़ त्रिपाठी,शेखर पाल,लाला भाभा,शरद यादव,अमित तिवारी,अविनाश आहूजा,अमित सिंह,अनिल सिंह आदि ने भी पूजनीय बापू का दर्शनलाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया।
स्वामी चिन्मयानंद बापू का विधायक अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया अभिनंदन
आपके विचार
पाठको की राय