मॉस्को । रूस के सीमावर्ती शहर बेलगोरोड में 21 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन की ओर से की गयी गोलाबारी में तीन बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा, कि मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिनमें से तीन बच्चे हैं। 110 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं। आज तक, 30 इमारतों, 344 अपार्टमेंट, तीन निजी घरों, कई व्यवसाय और सामाजिक सुविधा केंद्रों को नुकसान पहुंचा है। रूस के रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार बेलगोरोड और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को यूक्रेन के सशस्त्र बलों द्वारा गोलाबारी की गई। मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियों ने शनिवार को यूक्रेन द्वारा दागे गए रॉकेट और अधिकांश गोले को रोक दिया। शुक्रवार की रात को बेलगोरोड क्षेत्र के क्षेत्र में 13 रॉकेटों को भी हमले से नष्ट कर दिया गया।
यूक्रेन की गोलीबारी में बेलगोरोड के 21 लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय