सड़क पर ट्रेन के डिब्बे का एक्सीडेंट, ये सुनने में ही बड़ा अजीब लग रहा होगा. हालांकि, बिहार के भागलपुर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस सड़क देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस हादसे को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. दरअसल, यहां ट्रेन के एक कोच को लेकर जा रहा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक रेलिंग से टकरा गया और इससे ट्रक के आगे का हिस्सा टूट गया. ट्रक के इंजन वाली केबिन टूटकर एक ओर मुड़ गई. हालांकि, इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई और ना ही ट्रक पर लदा ट्रेन का डिब्बा क्षतिग्रस्त हुआ. इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया.
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा भागलपुर के उल्टा पुल के पास हुआ है. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है, जिसकी वजह से ट्रक सीधे सड़क के किनारे बने रेलिंग को टूटकर उसमें घुस गया. जानकारी के मुताबिक, अचानक टर्न लेते वक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया. चालक ने काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रक को संभाल नहीं पाया. देखते ही देखते बॉगी ट्रक की ट्रॉली से नीचे उतरने लगी.